IND vs ZIM 1st T20 2024: जिम्बाब्वे के हाथों विश्व चैंपियन टीम इंडिया की हार पर भड़के कांग्रेस MP शशि थरूर, BCCI को कहा अहंकारी
केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तो इस हार की तुलना पाकिस्तान की वर्ल्ड कप वाली हार से कर दी. थरूर ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीजों को हल्के में लेने के कारण ही ये हार मिली है. थरूर ने सोशल मीडिया लिखा कि जहां टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत पर मुंबई में हुए जबरदस्त जश्न की गूंज अभी थमी भी नहीं थी
IND vs ZIM 1st T20 2024: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में टीम इंडिया की हार ने हर किसी को चौंका दिया था. टी20 विश्व कप के बाद सीनियर खिलाड़ियों के गैर- मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में 13 रन से हार का सामना करना पड़ा. केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तो इस हार की तुलना पाकिस्तान की वर्ल्ड कप वाली हार से कर दी. थरूर ने बीसीसीआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि चीजों को हल्के में लेने के कारण ही ये हार मिली है. थरूर ने सोशल मीडिया लिखा कि जहां टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप जीत पर मुंबई में हुए जबरदस्त जश्न की गूंज अभी थमी भी नहीं थी, उस बीच ही टीम इंडिया को जिम्बाब्वे जैसी छोटी टीम ने हरा दिया. थरूर ने कहा कि चीजों को हल्के में लेने वाली बीसीसीआई इसी लायक है. "अगर किसी टीम को भारत कहा जाता है, तो उसे इस नाम के योग्य होना चाहिए. यह सबसे अच्छा 'भारत ए' था." उन्होंने कहा कि अगर सीनियर खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे, तो दौरा स्थगित कर दिया जाना चाहिए था.
पोस्ट देखें:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)