हाथियों के लिए अब रेल की पटरी पार करना हुआ आसान, वन विभाग ने सुरक्षा के लिए ट्रैक के पास किया खास इंतजाम (Watch Video)
हाथियों की सुरक्षा के लिए असम के वन विभाग ने खास पहल की है. वन विभाग ने रेलवे ट्रैक के आसपास एक रैंप जैसा क्रिएट किया है, जिसपर चलते हुए हाथियों का पूरा झुंड आसानी से रेलवे ट्रैक को पार कर सकता है.
Viral Video: हाथियों का झुंड (Herd of Elephants) जब भी कहीं से गुजरता है तो नजारा देखने में बेहद अद्भुत लगता है. जंगल के समझदार प्राणी कहे जाने वाले हाथी (Elephant) अक्सर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं. कई बार हाथियों (Elephants) का झुंड जंगल के आसपास से होकर गुजरने वाले रैलवे ट्रैक (Railway Track) को भी साथ में पार करते हुए दिखाई देते हैं, जिसके चलते वे हादसों के शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में हाथियों की सुरक्षा के लिए असम के वन विभाग ने खास पहल की है. वन विभाग ने रेलवे ट्रैक के आसपास एक रैंप जैसा क्रिएट किया है, जिसपर चलते हुए हाथियों का पूरा झुंड आसानी से रेलवे ट्रैक को पार कर सकता है.
रेलवे ट्रैक पार करते हाथियों के झुंड का मनमोहक वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जिसमें हाथियों का पूरा कुनबा आसानी से रेलवे ट्रैक को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ये हाथियों के साथ होने वाले हादसे रोकने की एक कारगर पहल है. इस आसान तकनीक से हादसों को रोका जा सकता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: विशालकाय हाथी के आगे खतरों का खिलाड़ी बना शख्स, हाथ जोड़कर गजराज के सामने की ऐसी हरकत (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)