बिहार के गया में एक दूल्हे को झूठ बोल कर दोबारा शादी रचाने जाना भारी पड़ गया. पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने जा रहा दूल्हे की जमकर पिटाई हुई. इतना ही नहीं, दूल्हा गंजा था. वो नकली बाल लगा कर शादी करने पहुंचा था. ऐन वक्त पर लोगों की इस बात का भी पता चला. मामला डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव का है,जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे को लोग पहले बंधक बनाते हैं. उसके बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति ढोंगी दूल्हे को मारना शुरू कर देता है. हालांकि, दूल्हा बार-बार माफी मांगते और गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा है. इसके बाद लोग कहते हैं कि नाई बुलवा कर इसके बाल मुंडवा दो, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद पता चला कि दूल्हे के बाल भी नकली हैं. इसके बाद लोग उसके बालों को खींच लेते हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)