Jharkhand: 30 साल बाद अपना मौन व्रत तोड़ेंगी धनबाद की सरस्वती, राम मंदिर को देखने के बाद कुछ बोलने की खाई थी कसम (Watch Video)

झारखंड के धनबाद की सरस्वती नाम की महिला अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के सामने अपना मौन व्रत खोलेंगी. उन्होंने तीस साल पहले कसम खाई थी कि अपनी आंखों से राम मंदिर को देखने के बाद ही वो कुछ बोलेंगीं.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) नगरी में इन दिनों दिवाली (Diwali) जैसा माहौल है और हो भी क्यों न आखिर श्रीराम (Shri Ram) के आने की घड़ी बेहद करीब जो आ गई है. जी हां, प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाली है, जिसे लेकर अयोध्या ही नहीं, बल्कि पूरे देश में खासा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं झारखंड (Jharkhand) के धनबाद (Dhanbad) की सरस्वती नाम की महिला अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के सामने अपना मौन व्रत खोलेंगी. उनके रिश्तेदार के अनुसार, नित्य गोपाल दास से प्रेरित होकर वह अक्सर अयोध्या आती रहती हैं. उनका कहना है कि 30 साल पहले सरस्वती ने कसम खाई थी कि राम मंदिर को अपनी आंखों से देखने के बाद ही वो कुछ बोलेंगी. अब 22 जनवरी के दिन वो अयोध्या में 30 साल  बाद अपने मौन व्रत को तोड़ेंगी. यह भी पढ़ें: Ram Mandir Diya Video: राम मंदिर के लिए काशी में गंगा की मिट्टी से तैयार किया गया विशाल दीया, 101 किलो देसी घी के साथ दीये को भेजा जाएगा अयोध्या

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\