इंडियन रेलवे की महिला टिकट चेकर ने जुर्माने में 1 करोड़ रुपए वसूल कर बनाया रिकॉर्ड, रेल मंत्रालय ने की सराहना (See Pics)
दक्षिणी रेलवे में मुख्य टिकट निरीक्षक के तौर पर काम करने वाली रोजलिन अरोकिया मैरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं. उन्होंने अनियमित और बिना टिकट वाले यात्रियों से करीब 1.03 करोड़ रुपए की जुर्माने के तौर पर वसूली करके एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए रेल मंत्रालय ने भी उनकी सराहना की है.
दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) में मुख्य टिकट निरीक्षक (Chief Ticket Checker) के तौर पर काम करने वाली रोजलिन अरोकिया मैरी (Rosaline Arokia Mary) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं और हो भी क्यों न, उन्होंने ऐसा कारनामा जो कर दिखाया है. दरअसल, इस महिला टिकट चेकर ने अनियमित और बिना टिकट वाले याच्रियों से करीब 1.03 करोड़ रुपए की जुर्माने के तौर पर वसूली करके एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसके लिए रेल मंत्रालय ने भी महिला की सराहना की है.
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके जरिए महिला टिकट चेकर की अपने कर्तव्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की गई है. पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है- अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए, जीएमएसरेलवे की सीटीआई (मुख्य टिकट निरीक्षक) रोसलिन अरोकिया मैरी, इंडियन रेलवे के टिकच जांच कर्मचारियों में पहली ऐसी महिला बन गई हैं, जिन्होंने अनियमित और बिना टिकट यात्रा करने वाली यात्रियों से 1 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है.
देखें पोस्ट-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)