Uttarakhand: हरिद्वार में सभी स्कूल-मदरसा 20 से 26 जुलाई तक रहेंगे बंद, कांवड़ यात्रा मद्देनजर लिया गया फैसला
उत्तराखंड: हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडेय ने कहा कि कांवड़ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिले के सभी सरकारी/गैर सरकारी/निजी स्कूल/संस्कृत स्कूल/मदरसा और आंगनबाडी केंद्र 20 से 26 जुलाई तक बंद रहेंगे.
हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा पर आतंकी खतरा के बारे में खुफ़िया सूचनाएं मिलने के बाद हरिद्वार प्रशासन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा चाकचौबंद करने के निर्देश दिए हैं. हरिद्वार और ऋषिकेश को खास सतर्कता बरतने को कहा गया है, जिसे लेकर हरिद्वार पुलिस ने केंद्र से अर्धसैनिक बल की छह अतिरिक्त कंपनी की मांग भी की है.
हरिद्वार जनपद में छह बम निष्क्रिय दस्ते, दो आतंकवाद-निरोधक दस्ते, पांच श्वान दस्तों के साथ साथ कावड़ियों के वेशभूषा में पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है. कांवड मेला क्षेत्र मे पुलिस प्रशासन सीसीटीवी और ड्रोन से भी नजर रख रही है. सोशल मिडिया पर भी पुलिस कड़ी निगाहें रखे हुए है ताकि कोई सोशल मिडिया के माध्यम से अफवाहों से माहौल खराब ना करे.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)