पंजाब चुनाव से पहले चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं का बिजली बिल माफ
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट बैठक में आगामी विधानभा चुनाव से पहले बिजली के बिल (Electricity Bills) माफ करने को को लेकर बड़ा फैसला लिया. सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार राज्य में दो किलोवाट के उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार भरेगी.
पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद जहां एक तरफ पार्टी में उथल पुथल मची हुई है. वहीं सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने आज कैबिनेट बैठक की. बैठक में सीएम चन्नी ने राज्य में अलगे साल होने वाले विधानभा चुनाव से पहले बिजली के बिलों को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दो किलोवाट के उपभोक्ताओं का बकाया बिल सरकार बिल भरेगी. इसके साथ उनके कनेक्शन भी बहाल किये जाएंगे. सरकार के इस फैसले से 53 लाख परिवारों को फायदा होगा. इस बिलों को भरने पर पंजाब सरकार पर 12 सौ करोड़ का भार आएगा.
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का ट्वीट:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)