UP Elections 2022: सपा में शामिल हुए BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी, अखिलेश ने कही बड़ी बात
बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया. अखिलेश यादव ने कहा, "मयंक जोशी के सपा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा."
UP Elections 2022, 5 मार्च: बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी (BJP MP Rita Bahuguna Joshi) के बेटे मयंक जोशी (Mayank Joshi) शनिवार को समाजवादी (Samajwadi Party) पार्टी में शामिल हो गए हैं. आजमगढ़ (Azamgarh) में एक रैली (Rally) को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस बारे में जानकारी दी. बता दें कि हाल ही में उन्होंने सपा प्रमुख से मुलाकात की थी.
आजमगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी आज सपा में शामिल हो गए हैं. इनके आने से पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा." इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जो लोग गर्मी निकाल रहे थे वे छ: चरणों में ही ठंडे पड़ गए हैं, उनके घरों से झंडे उतार लिए गए. छठे चरण में ही समाजवादी पार्टी ने छक्के छुड़ा दिए हैं. ये बाबा मुख्यमंत्री को छ: चरणों के मतदान के बाद नींद नहीं आ रही है.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के छह चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं. अब अंतिम और फाइनल चरण की बारी है. सातवें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है, जहां पर 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है. ऐसे में 5 मार्च यानी शनिवार शाम 6 बजे के बाद से प्रचार-प्रसार पर रोक लग जाएगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)