कांग्रेस के कद्दावर नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने ज्वाइन की TMC, क्या ममता बनर्जी यूपी चुनाव में चलेंगी बड़ा दांव?
कांग्रेस के कद्दावर नेता ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी में शामिल हो गए है. उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के नेता राजेश पति त्रिपाठी भी टीएमसी में आ गए है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे.
कांग्रेस के कद्दावर नेता ललितेश पति त्रिपाठी टीएमसी में शामिल हो गए है. उनके साथ ही यूपी कांग्रेस के नेता राजेश पति त्रिपाठी भी टीएमसी में आ गए है. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे. बीते महीने ही कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने पार्टी को अलविदा कह दिया था. एक वीडियो जारी कर पूर्व विधायक त्रिपाठी ने कहा था, ‘‘जो कार्यकर्ता पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े थे, उनकी भावनाओं के चलते यह निर्णय मुझे लेना पड़ा. मैंने कांग्रेस के सारे पदों और प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही थी जिस वजह से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा. त्रिपाठी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने कई प्रमुख जिम्मेदारियां दीं. उनका हमेशा आभारी रहूंगा.’’ वह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत कमलापति त्रिपाठी के प्रपौत्र हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)