ओवैसी पर हमला करने वालों को यूपी के इस मंत्री का मिला सपोर्ट, AIMIM चीफ ने दिया ये जवाब
यूपी के मंत्री सुनील भराला ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के दोनो आरोपियों को समर्थन देने की घोषणा की है. हापुड़ में टोल प्लाजा से गुजरते समय असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला हुआ था.
लखनऊ, 18 फरवरी: यूपी के मंत्री सुनील भराला (Sunil Bharala) ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पर हमले के आरोप में गिरफ्तार किए गए सचिन (Sachin) और शुभम (Shubham) को समर्थन देने की घोषणा की है. सुनीला भराला ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. उनके इस बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि "जिन लोगों ने मेरे ऊपर गोलियां चलाईं, बीजेपी के नेता उनसे मिल रहे हैं. सुरक्षा लेने के सवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे Z कैटेगरी की सुरक्षा नहीं चाहिए, हमें A कैटेगरी का नागरिक बनाया जाए." हापुड़ में टोल प्लाजा से गुजरते समय असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला (Attack On AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) हुआ था. हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर कई गोलियां चलाई थीं. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों सचिन और शुभम को गिरफ्तार किया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)