लखनऊ, 21 जनवरी : यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमला बोल रही है. इस क्रम में आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अराजक तत्वों को चुनाव लड़ने का टिकट देकर यूपी में दंगा (Riot in UP) कराना चाहती है.
समाजवादी पार्टी प्रदेश को दंगे की आग में झोंक कर यहां फिर से अराजकता का नया युग कायम करना चाहती है।
अपराधियों को दिए गए विधानसभा के टिकट इनकी दंगाई मानसिकता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इन्हें फिर से सबक सिखाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2022
आगे उन्होंने कहा कि "समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव-2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को 'दंगा प्रदेश' बनाने में थी. विकास एवं सुशासन से सामाजिक न्याय का पर्याय यह 'नया उत्तर प्रदेश' है. प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होने देगी."
समाजवादी पार्टी ने विधान सभा चुनाव-2022 में जिन्हें टिकट दिया है, उनकी ही भूमिका प्रदेश को 'दंगा प्रदेश' बनाने में थी।
विकास एवं सुशासन से सामाजिक न्याय का पर्याय यह 'नया उत्तर प्रदेश' है।
प्रदेश की जागरूक जनता विपक्ष की मंशा कभी पूरी नहीं होने देगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 21, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)