UP: ओपी राजभर का अखिलेश यादव पर हमला, बोले- AC कमरे से निकल कर जनता के बीचे जाएं सपा अध्यक्ष

ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही निशाने पर ले लिया है. राजभर ने कहा कि अखिलेश को वातानुकूलित कमरे की आदत लग गई है. मैंने उन्हें सलाह दी है कि वह एसी कमरे से बाहर निकले और लोगों के बीच जाएं.

23 मई: SBSP के अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा "सपा के नेता हमसे मिलकर कहते हैं कि जैसे आप घर से निकलकर जनता के बीच में जाते हैं, वैसे ही हमारे नेता को भी कहिए कि वे भी ऐसा करें. अखिलेश यादव को अपने कमरे से बाहर निकलकर जनता के बीच में जाने की ज़रूरत है. उन्हें संगठन को गति देने की ज़रूरत है."

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपने विवादित बोल के लिए जाने जाते हैं. इस बार उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ही निशाने पर ले लिया है. राजभर ने कहा कि अखिलेश को वातानुकूलित कमरे की आदत लग गई है. मैंने उन्हें सलाह दी है कि वह एसी कमरे से बाहर निकले और लोगों के बीच जाएं.

आपको बता दें कि राजभर की पार्टी सुभासपा और सपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 साथ मिलकर लड़ा था, जिसमें उसे छह सीटों पर कामयाबी मिली थी.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\