PM Modi On Bharat: हर जगह भारत शब्द का इस्तेमाल कर रहे पीएम मोदी, पुष्पांजलि पर नजर आया देश का नाम, तस्वीरें आई सामने
पीएम मोदी ने आज राज घाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान उनके पुष्पांजलि पर 'भारत गणराज्य' लिखा हुआ था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
PM Modi On Bharat vs India: इंडिया बनाम भारत को लेकर केंद्र और विपक्ष के बीच छिड़ी जंग के बीच मोदी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और बड़ा कदम उठाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व के दिग्गज नेताओं ने आज राज घाट पर महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान पीएम मोदी के पुष्पांजलि पर 'भारत गणराज्य' लिखा हुआ था, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
इसके पहले 9 सितंबर को जब पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन को संबोधित किया तो उनकी टेबल पर रखी कंट्री प्लेट में देश का नाम इंडिया नहीं बल्कि भारत लिखा हुआ था. इससे पहले जब भी प्रधानमंत्री किसी अंतरराष्ट्रीय मंच को संबोधित करते थे तो उनके टेबल पर रखी कंट्री प्लेट पर देश का नाम इंडिया लिखा होता था. जी-20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज के निमंत्रण पत्र पर 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया' की जगह 'प्रेसिडेंट ऑफ भारत' लिखा गया.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)