Patra Chawl Land Scam Case:जेल में बीतेगा संजय राउत का दशहरा, 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है. उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी.

Patra Chawl Land Scam Case: पात्रा चावल भूमि घोटाला मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की न्यायिक हिरासत 10 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है. उनकी जमानत याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई  होगी. राउत शिवसेना के ठाकरे गुट के प्रवक्ता होने के साथ ही महाराष्ट्र के तेजतर्रार नेता हैं. वे अक्सर अपने बयानों से मोदी सरकार व भाजपा को कठघरे में खड़ा करते रहते हैं. सफेद बाघिन को बाड़े में भेज तेंदुए के बच्चों का नामकरण करेंगे मुख्यमंत्री योगी

क्या है पात्रा चॉल घोटाला

मुंबई पश्चिमी उपगनर के गोरेगांव स्थित सिद्धार्थ नगर के पात्रा चॉल की 47 एकड़ जमीन पर 672 परिवारों के घरों के पुनर्विकास के लिए साल 2007 में सोसायटी द्वारा महाराष्ट्र हाउसिंग डेवलपमेंड अथॉरिटी (म्हाडा) और गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के बीच करार हुआ था. इस करार के तहत कंपनी को 3500 से ज्यादा फ्लैट बनाकर म्हाडा को देने थे. उसके बाद बची हुई जमीन प्राइवेट डेवलपर्स को बेचनी थी. डीएचआईएल के राकेश वधावन, सारंग वधावन, प्रवीण राउत और गुरू आशीष इस कंपनी के निदेशक थे.

आरोप है कि कंपनी ने म्हाडा को गुमराह कर पात्रा चॉल की एफएसआई 9 अलग-अलग बिल्डरों को बेच कर 901 करोड़ रुपये जमा किए. उसके बाद मिडोज नामक एक नया प्रोजेक्ट शुरू कर फ्लैट बुकिंग के नाम पर 138 करोड़ रुपये वसूले गए. लेकिन 672 लोगों को फ्लेट नहीं दिए गए. इस तरह पात्रा चॉल घोटाले में 1039.79 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. उसके बाद 2018 में म्हाडा ने गुरू कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

.गुरु कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक रहे प्रवीण राउत, संजय राउत के करीबी हैं. ईडी ने प्रवीण को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया था. बताते हैं कि पात्रा चॉल घोटाले से प्रवीण ने 95 करोड़ रुपये कमाए और वह पैसा अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बांटा था. इसमें से 55 लाख रुपये संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के खाते में आए थे. इस रकम से राउत ने दादर में फ्लैट खरीदा था. ईडी वर्षा राउत से पूछताछ कर चुकी है. वर्षा ने बताया था कि ये पैसे उन्होंने फ्लैट खरीदने के लिए प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी से लिए थे. ईडी की पूछताछ के बाद वर्षा ने पैसे माधुरी के खाते में ट्रांसफर कर दिए.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\