MCD Election Results 2022: शुरुआती रुझान में AAP ने मारी बाजी, CM केजरीवाल के घर पहुंचे सिसोदिया
एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है, हालांकि थोड़ी ही देर में ये तय हो जाएगा की दिल्ली एमसीडी में किसे जीत मिलेगी.
Delhi MCD Election Result Live Update: दिल्ली में आज नगर निगम चुनाव (MCD Elections) के नतीजे घोषित किए जा रहे है. चुनाव के रुझान आने शुरु हो गए हैं. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी ने जबरदस्त बढ़त बना ली है. वहीं बीजेपी आप से पीछे चल रही है शुरूआती रुझान देखकर खुश हुए मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं
वहीं, चुनाव की तस्वीर दोपहर तक साफ हो जाएगी, क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से मतगणना के लिए 42 काउंटिंग सेंटर्स बनाए गए हैं. दिल्ली में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कश्मीरी गेट चुनाव आयोग के दफ्तर में काउंटिंग की लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की गई है. आयोग के मुताबिक गतगणना केंद्रों की संख्या ज्यादा होने से जल्द परिणाम घोषित होंगे.
दिल्ली के सभी 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को हुए चुनाव में 50.48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. चुनाव में आप और बीजेपी दोनों ने चुनावों में जीत का भरोसा जताया है, जबकि कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार वापस पाने की कोशिश कर रही है.
इन एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को झटका और आम आदमी पार्टी की जीत साफ दिखाई दे रही है. एमसीडी पर 15 साल से काबिज बीजेपी के लिए ये एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले हैं.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)