महाराष्ट्र: देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे आज दोपहर 3 बजे राज्यपाल कोश्यारी से मिलेंगे. एकनाथ शिंदे गुट के विधायक दीपक केसरकर ने कहा है कि बीजेपी नेता फडणवीस शपथ ग्रहण की तारीख तय करेंगे. Maharashtra: मंत्री पद को लेकर अभी BJP से चर्चा नहीं हुई है, अफवाहों पर विश्वास न करें: एकनाथ शिंदे
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, शपथ ग्रहण समारोह कल ही हो सकता है. फिलहाल इसके लिए दो अलग-अलग टाइमिंग तय की गई हैं. इनमें से किसी एक पर हाईकमांड को अप्रूवल देना है. यह टाइमिंग एक घंटे में साफ हो सकती है.
दीपक ने आगे कहा "शिवसेना एक ही है लेकिन विधानसभा में शिवसेना के दो गुट हुए हैं और विधायक दल के नेता आज भी एकनाथ शिंदे ही हैं. उन्होंने कहा कि हमने किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपा है, संजय राउत के ऐसे बयान सिर्फ लोगों में नाराजगी फैलाने के लिए हैं."
एकनाथ शिंदे आज शाम मुंबई पहुंच जाएंगे. वे अपने साथ शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र लेकर जा रहे हैं. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा, ''विधायक अभी भी गोवा में हैं, लेकिन मैं आज मुंबई जा रहा हूं.'' खबरों के मुताबिक, 48 घंटे में महाराष्ट्र के नए सीएम को शपथ दिलाई जा सकती है.
महाराष्ट्र की राजनीति ने नया मोड़ ले लिया है. इसी बीच राज्य में नई सरकार की गठन को लेकर एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कौन और कितने मंत्री पद होंगे, इसे लेकर बीजेपी से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है, यह जल्द ही हो जाएगा. तब तक, कृपया मंत्रिस्तरीय सूचियों और इसके बारे में अफवाहों पर विश्वास न करें.
बता दें कि बीते बुधवार की रात को उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. हालांकि राज्यपाल ने उन्हें कहा है कि जब तक राज्य में नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है तब तक सीएम पद संभालेंगे.