महाराष्ट्र: आईएनएस विक्रांत मामले में शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी नेता ने किरीट सोमैया पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा "किरीट सोमैया अपने बेटे के साथ फरार हो गया है. ये ठग हैं जो न्यायपालिका पर दबाव बनाकर भागने की कोशिश कर रहे हैं. भले ही उन्होंने अदालत को गुमराह करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए हों, लेकिन सच्चाई की जीत होगी. कहां हैं ये दो ठग? क्या मेहुल चोकसी की तरह ये भाग तो नहीं गए."

आरोप है कि सोमैया ने आईएनएस विक्रांत के लिए निधि एकत्रित करने का एक अभियान चलाया था. सोमैया ने इस मकसद के लिए 57 करोड़ रुपये से अधिक की निधि जुटाई, लेकिन महाराष्ट्र के राज्यपाल के सचिव कार्यालय में इस निधि को जमा कराने के बजाय उन्होंने निधि में अनियमितता (INS Vikrant Fund Misuse Case) की.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि भारतीय नौसेना से रिटायर विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत को बचाने और इस पर संग्रहालय बनाने के लिए किरीट सोमैया और उनके बेटे ने 57 करोड़ रुपये से ज्यादा का चंदा जमा किया था. इसका उन्होंने गबन किया. किरीट सोमैया ने पैसे जमा करने की बात भी कही थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)