Madhya Pradesh में कांग्रेस की करारी हार, पार्टी MLA फूल सिंह बरैया के 'मुंह काला' करने पर दिग्विजय सिंह ने कह दी ये बात; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने गुरुवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भोपाल में राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.

मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने गुरुवार को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मौजूदगी में भोपाल में राजभवन के बाहर ईवीएम वाले पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी. समाचार एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो शेयर किया है. दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर फूल सिंह बरैया ने कहा था कि अगर एमपी में बीजेपी को 50 सीटें मिल गईं तो वो अपना मुंह काला कर लेंगे. इसके लिए उन्होंने तारीख और स्थान भी बताया था. उन्होंने कहा था कि 7 दिसंबर को भोपाल राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे अपने हाथों से मुंह काला करेंगे. वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनका मुंह काला नहीं हुआ है. उनको तो टीका लगा है ताकि कोई नजर न लगे उनपर. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 163 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, कांग्रेस के खाते में 66 सीटें गई थीं.

देखें वीडियो-

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\