Congress President Election: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री से मुलाकात की. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा "हमने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के संबंध में उनके (शशि थरूर) सभी सवालों का जवाब दिया है. हमने उन्हें चुनावी नियम, एजेंटों की संख्या और उनकी भूमिकाओं के बारे में समझाया, चुनाव के लिए फॉर्म कैसे भरें, इस पर भी चर्चा की गई.
मधुसूदन मिस्त्री ने कहा " ‘थरूर मिले, उन्होंने चुनाव को लेकर सवाल जवाब किए, वो सन्तुष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि, 24 को किसी को भेजकर पर्चा मंगवाएंगे. लगता है वो लड़ेंगे. गहलोत लड़ते हैं तो वो अध्यक्ष और मुख्यमंत्री रह सकते हैं, लेकिन पार्टी और वो तय करेंगे, मेरा कोई लेना देना नहीं. राहुल समेत भारत जोड़ो यात्री पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दे सकेंगे."
सुत्रों के मुताबिक राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शशि थरूर को इस चुनाव में चुनौती दे सकते हैं. माना जा रहा है कि अशोक गहलोत तभी ये चुनाव लड़ेगे जब राहुल गांधी इस चुनाव में उम्मीदवारी ना पेश करें. अगर राहुल गांधी अध्यक्ष ना बनने के अपने पुराने फ़ैसले पर अड़े रहे तो इस सूरत में अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए दावा ठोक सकते है दावेदारी पेश करने की ख़बरें हैं.
#WATCH | We answered all his (Shashi Tharoor) queries regarding Congress Presidential election. We explained to him about electoral rule, number of agents & their roles, discussed how to fill out the form for Election: Madhusudan Mistry, Cong Central Election Authority chairman pic.twitter.com/hVhkbFTooW
— ANI (@ANI) September 21, 2022
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)