Lok Sabha Security Breach: 'बेरोजगारी और महंगाई के कारण संसद की सुरक्षा में हुई चूक', राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला
राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है.. वो है लेकिन ये क्यों हुआ..जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, बेरोजगारी का मुद्दा, जो पूरे देश में उबल रहा है. मोदी जी की नीतियों के कारण हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो उल्लंघन जरूर हुआ है लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी है और महंगाई है.
संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि सुरक्षा का उल्लंघन हुआ है.. वो है लेकिन ये क्यों हुआ..जो देश में सबसे बड़ा मुद्दा है, बेरोजगारी का मुद्दा, जो पूरे देश में उबल रहा है. मोदी जी की नीतियों के कारण हिन्दुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो उल्लंघन जरूर हुआ है लेकिन इसके पीछे कारण बेरोजगारी है और महंगाई है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए. हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते. यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है. यह भी पढ़ें- 'गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए वो लोग सदन में कूदे', संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में बोले अखिलेश यादव
देखें वीडियो-
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)