भारत अभी पाकिस्तान से POK वापस छिन सकता है, कमजोर स्थिति में है पड़ोसी मुल्क: हरीश रावत

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था. पीओके को पाकिस्तान से छीनने का ये सही समय है.

उत्तराखंड के पूर्व CM और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा है कि PoK को छुड़ाना हमारा कर्तव्य है, कांग्रेस सरकार के दौरान संसद में इस बारे में एक प्रस्ताव पारित हुआ था तो ये मोदी सरकार के एजेंडे में होना चाहिए. वर्तमान में पाकिस्तान कमजोर स्थिति में है तो इस समय हम PoK को वापस ले सकते हैं.

पोओके को लेकर कांग्रेस नेता हरीश रावत का बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान सेना में बड़ा बदलाव हुआ है. जनरल असीम मुनीर को पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख बनाया गया है. जिन्होंने जनरल क़मर जावेद बाजवा की जगह ली है. जनरल असीम मुनीर ने शनिवार (3 दिसंबर) को ही पीओके में रखचिकरी सेक्टर में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने भारत को सीधी चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान पर हमला हुआ तो हमारी सेना मातृभूमि के हर इंच की रक्षा के लिए तैयार है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पीओके को पाकिस्तान से छीनने का सही समय है. केन्द्र सरकार को यह काम करना चाहिए. उन्होंने एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी और दिल्ली के सीएम पर अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. हरीश रावत ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और अरविंद केजरीवाल में कंपटीशन चल रहा है कि बीजेपी की कौन ज्यादा मदद कर सकता है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\