Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बयान के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, EC से की कार्रवाई की मांग (Watch Video)

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के एक बयान की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पीएम मोदी के एक बयान की शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया कि हमारे एक प्रतिनिधिमंडल ने आज EC से मुलाकात की है. हमने उनके सामने कई मुद्दे उठाए. हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री को ऐसी बात कहने का कोई अधिकार नहीं है. यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है. हमने इस पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है.

वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि हमने विश्वविद्यालयों में प्रधानमंत्री के होर्डिंग्स और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा कांग्रेस समर्थक यूट्यूब चैनलों को बंद किए जाने पर सवाल उठाए हैं. मंत्रालय फिलहाल कार्यवाहक सरकार है. उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इस तरह प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है.

PM मोदी के बयान के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\