Chhattisgarh: पेट्रोल-डीजल को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- केंद्र खत्म करें 4 प्रतिशत सेस

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर पिछले साल लगाए गए उपकर को कम करना चाहिए. हम चाहते हैं कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क उसी दर पर लाया जाए जिस दर पर यूपीए सरकार में थी ताकि लोगों को सस्ती दर पर ईंधन मिल सकें.

Chhattisgarh: मोदी सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल में लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में क्रमश: 8 रुपए और 6 रुपए की कटौती की.  छत्तीसगढ़ में भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद पेट्रोल की कीमत करीब 9.50 रुपए और डीजल 7 लीटर कम हो गए हैं. इस बीच पेट्रोल और डीजल के दामों में राज्य की ओर से कटौती करने को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बया सामने आया है.

रायपुर में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल पर पिछले साल लगाए गए उपकर को कम करना चाहिए. हम चाहते हैं कि केंद्रीय उत्पाद शुल्क उसी दर पर लाया जाए जिस दर पर यूपीए सरकार में थी ताकि लोगों को सस्ती दर पर ईंधन मिल सकें.

उन्होंने कहा केंद्र को 4 प्रतिशत सेस को समाप्त करना चाहिए. 42 प्रतिशत हमे एक्साइज ड्यूटी मिलता है. तो ऐसे ही कटौती हो गई है. जहां तक वैट की बात है तो हम पड़ोसी राज्यों को हम देख रहें है. वो किस तरह कमी करते हैं, फिर हम भी कर देंगे.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\