Karpoori Thakur Awarded Bharat Ratna: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर मरणोपरांत भारत रत्न से होंगे सम्मानित, पीएम मोदी ने सरकार के फैसले पर जताया ख़ुशी

बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार ने मंगलवार को उन्हें यह सम्मान देने को लेकर ऐलान किया. सरकार के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ख़ुशी जाहिर की है.

Karpoori Thakur Awarded Bharat Ratna: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार ने मंगलवार को उन्हें यह सम्मान देने को लेकर ऐलान किया. सरकार के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ख़ुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. वो भी ऐसे समय में जब हम उनकी शताब्दी मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन, समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है.

 कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार रह चुके हैं सीएम:

कर्पूरी ठाकुर को बिहार में जननायक के नाम से पुकारा जाता है. वह दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. मुख्यमंत्री के रूप में उनका पहला कार्यकाल दिसंबर 1970 से जून 1971 तक चला था और इसके बाद वह दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक सीएम पद पर रहे थे. पहली बार वह सोशलिस्ट पार्टी और भारतीय क्रांति दल की सरकार में सीएम बने थे और दूसरी बार जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री बने थे.आया है.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\