बिहार की जेलों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन के आरोपों पर NHRC ने डीजी कारागार को जारी किया नोटिस, 6 हफ्ते के अंदर मांगा जवाब
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने जेलों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन के कथित आरोपों पर बिहार के डीजी जेलों को नोटिस जारी कर 8 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.
बिहार की जेलों में कैदियों को खाना अच्छे गुणवत्ता वाले नहीं परोसे जा रहा है ऐसा आरोप लगा था. इस आरोप के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने जेलों में खराब गुणवत्ता वाले भोजन के कथित आरोपों पर बिहार के डीजी जेलों को नोटिस जारी कर 8 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर बिहार के बेगूसराय जेल के एक कैदी को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. कैदी ने जज से जेल में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की. इतना ही नहीं, उसने सबूत के तौर पर न्यायाधीश (Judge) को रोटियां भी दिखाई और कहा कि इन रोटियों को जानवर भी नहीं खा सकेगा. इसके बाद कोर्ट ने उसकी शिकायत पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)