Rahul Gandhi Defamation Case: सजा के खिलाफ रोक को लेकर राहुल गांधी की गुजरात HC में सुनवाई पूरी, कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका पर गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. कहा जा रहा है कि कोर्ट राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करने के बाद अपना फैसला जल्द ही सुनाएगी.
Rahul Gandhi Defamation Case: ‘मोदी सरनेम’ मामले में सजा के खिलाफ राहुल गांधी की गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर करने के बाद मंगलवार को सुनवाई हुई. सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. ऐसे में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से राहत मिलती है या नहीं. जिस पर फैसला जल्द ही सुनाया जा सकता है. बता दें कि राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद कांग्रेस नेता को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
बता दें कि बीते हफ्ते शनिवार को राहुल गांधी का प्रतिनिधित्व करते हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने गुजरात एचसी को बताया कि जिस अपराध के लिए कांग्रेस नेता को अधिकतम दो साल की जेल की सजा सुनाई गई थी, वह उतनी गंभीर प्रवृति का नहीं था और न ही इसमें कोई ऐसी अनैतिक बात कही गई थी, जिसमें किसी तरह की अनैकिकता शामिल हो. ऐसे में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाया जाए.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)