दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैट नहीं देगी मोदी सरकार, गृह मंत्रालय ने किया खुलासा, दिल्ली सरकार से की ये मांग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरर्णार्थियों को लेकर मीडिया के हवाले से खबर थी कि सरकार उन्हें दिल्ली के बक्करवाला इलाके में EWS फ्लैटों में शिफ्ट करके घर देगी. लेकिन गृह मंत्रालय ने साफ किया कि सरकार उन्हें घर नहीं देने जा रही है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरर्णार्थियों (Rohingya Refugees) को लेकर खबर थी कि मोदी सरकार (Modi Govt)  उन्हें दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों (EWS Flats) में शिफ्ट करके घर देने जा रही है. लेकिन गृह मंत्रलाय ने ट्वीट कर साफ़ किया कि मोदी सरकार दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को फ्लैट नहीं देगी.

बता दें कि नई दिल्ली के ईडब्ल्यूएस फ्लैटों का निर्माण नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) द्वारा किया गया है और टिकरी सीमा के पास बक्करवाला इलाके में स्थित हैं. जिन फ्लैटों में दिल्ली में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को फ़्लैट देने की खबर मीडिया के हवाले से आई. जिसके बाद विरोध शुरू हो गया. हालांकि मीडिया के हवाल से ही नहीं बल्कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी इस बात की घोषणा की थी.

गृह मंत्रलाय का ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\