Lord Ram Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. यह तस्वीर भगवान श्री राम की है. प्रभु श्री राम की यह तस्वीर AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई है. तस्वीर में कैप्शन दिया जा रहा है कि जब भगवान राम 21 साल के थे, तब वो ऐसे दिखते थे. ये दो तस्वीरें हैं एक तस्वीर में श्री राम मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि एक तस्वीर सादी है. इन दोनों ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं, ये काफी मनमोहक हैं.

बीजेपी नेता अरुण यादव ने भी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'वाल्मीकि रामायण, रामचरितमानस सहित तमाम ग्रंथों में दिये विवरणों के अनुसार भगवान श्री रामचंद्र जी की AI साफ्टवेयर में डाल कर निकाली गई जनरेटेड फोटो. जब वो 21 वर्ष के थे, श्रीराम ऐसे दिखते थे.'

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)