कर्नाटक के सिरसी में लेडी भगीरथ! 58 वर्षीय महिला ने आंगनवाड़ी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अकेले ही खोद डाला कुआं
कर्नाटक के सिरसी में 58 वर्षीय महिला के जज्बे को सलाम करना पड़ेगा, आंगनवाड़ी में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए अकेले ही कुआं खोद डाला. जिस कुएं में 36 दिन बाद पानी निकला. लोग इन्हें लेडी भगीरथ के नाम से पुकारते हैं.
Karnataka Lady Bhagiratha: कर्नाटक के सिरसी में गौरी नाईक (Gauri Naik) नाम की 58 वर्षीय महिला के जज्बे को सलाम करना पड़ेगा. आंगनवाड़ी में पानी की समस्या को देखते हुए गौरी ने अकेले ही कुआं खोद डाला. गौरी ने इस कुएं को एक दो दिन में नहीं बल्कि लगातार हर दिन सुबह शाम खोदती रही. जिसके बाद करीब 36 दिन बाद कुएं में पानी निकला. पानी निकलने के बाद लोगों के चेहरे पर ख़ुशी आ गई. खुद गौरी भी कुएं में पानी निकलने पर खुश हुई. ऐसा नहीं है कि गौरी यह काम पहली बार किया हैं. इससे पहले भी वह 2017 और 2018 में पानी कीई किल्लत को देखते हुए दो कुएं खोद चुकी हैं. गौरी के इस सराहनीय काम को लेकर सिरसी में लोग लेडी भगीरथ के नाम से पुकारते हैं. गौरी ने कहा कि लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान न होना पड़े, यही सोचकर वे यह काम करती हैं.
कुएं की खुदाई को लेकर गौरी ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र में 15 बच्चों की देखभाल और उनकी पढ़ाई-लिखाई का काम किया जाता है. यहां पानी की लगातार कमी एक बड़ी चुनौती बना गया है. हुटगर ग्राम पंचायत हर दो दिन में एक बार पानी की आपूर्ति करती है. बच्चे पीने का पानी लाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्र से दूर जाते हैं. ऐसे में यदि एक बार कुआं तैयार हो जाएगा तो फिर पानी की दिक्कत नहीं होगी और लोगों को दूर नहीं जाना पड़ेगा.
Tweet:
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)