ट्रेन में पिता का फोन और बैग चुराकर भागा चोर, बेटे ने Google Maps के जरिए ऐसे दबोचा

गूगल मैप्स (Google Maps) की मदद से एक शख्स अपना चोरी हुआ सामान वापिस हासिल कर पाया. राज भगत पलानीचामी नाम के शख्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे Google Maps ने उनके पिता के चोरी हुए बैग और फोन को ढूंढने में उसकी मदद की.

गूगल मैप्स (Google Maps) की मदद से एक शख्स अपना चोरी हुआ सामान वापिस हासिल कर पाया. राज भगत पलानीचामी नाम के शख्स ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे Google Maps ने उनके पिता के चोरी हुए बैग और फोन को ढूंढने में उसकी मदद की. नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे राज के पिता ने चोरी की जानकारी देने के लिए एक दोस्त के फोन से उन्हें फोन किया. राज ने कहा कि चोर ने फोन बंद नहीं किया और लोकेशन शेयरिंग चालू थी. उन्होंने नागरकोइल में एक बस स्टैंड पर चोर का पता लगाने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया. चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है और चोर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राज भगत ने बताया कि उनके पिता आधी रात को तिरुचि जाने के लिए नागरकोइल में नागरकोइल-काचेगुडा एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास कोच में चढ़े थे. एक चोर ट्रेन में चढ़ा और उनके पिता का बैग और उनका मोबाइल फोन चुरा लिया. इसके बाद चोर तिरुनेलवेली जंक्शन पर ट्रेन से उतर गया.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\