Hand Grenade Recovered: हिमाचल प्रदेश के डमटाल इलाके में मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मौके पर पहुंचे अधिकारी

हिमाचल प्रदेश के डमटाल इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला है. पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए मौजूद है.

हिमाचल प्रदेश: डमटाल इलाके में नेशनल हाईवे 44 पर हैंड ग्रेनेड मिलने से सनसनी फैल गई.पुलिस टीम मौके पर जांच के लिए मौजूद है. जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे पर बरसात के चलते पहाड़ियों से मलबा आ गया था. इस पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा जेसीबी से मलबा हटावाया जा रहा था. इसी दौरान जेसीबी ऑपरेटर को एक जिंदा हैंड ग्रेनेड दिखाई दिया. इसकी सूचना उसने अपने आला अधिकारियों को दी.

सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर योगेश कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे. आर्मी के अधिकारियों को भी इस सूचित कर दिया गया है. इसी नाले से दो साल पहले भी एक जिंदा बम बरामद किया गया था, जिसे आर्मी की एक्सपर्ट टीम द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया था. उस मामले में अभी तक जांच जारी है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\