सुशासन की ओर बढ़ते कदम, हरियाणा दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की तीन नई योजनाओं का शुभारंभ
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा दिवस के अवसर पर तीन नई योजनाओं की शुरूआत की है. आज शुरु हुई 'ग्राम पंचायत संरक्षक योजना' के तहत सभी ग्राम पंचायतों के संपूर्ण विकास की रूपरेखा तैयार की गई है. जबकि 'परिवार पहचान पत्र योजना' के तहत वास्तविक पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. वहीं सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड कंपनी का गठन किया है.
हरियाणा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तीन नई योजनाओं की शुरूआत की. आज शुरु हुई 'ग्राम पंचायत संरक्षक योजना' के तहत सभी ग्राम पंचायतों के संपूर्ण विकास की रूपरेखा तैयार की गई है. जबकि 'परिवार पहचान पत्र योजना' के तहत वास्तविक पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा. सरकार ने 400 से अधिक योजनाएं परिवार पहचान पत्र योजना के साथ जोड़ दी हैं. वहीं सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड कंपनी का गठन किया है. इसके माध्यम से सरकारी विभागों में अनुबंध वर्कर्स की नियुक्ति होगी. मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को इसमें प्राथमिकता मिलेगी.
(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)