उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सेना की अग्निवीर भर्ती योजना में एक युवक द्वारा फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला ताहिर नाम का युवक फर्जी स्थाई, जाति, निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लेकर अग्निवीर में भर्ती के लिए पहुंच गया. आरोप है कि उस युवक ने नैनीताल के हल्द्वानी में फर्जी दस्तावेज बनवाया था, हांलिक ताहिर खान को मिले एडमिट कार्ड में दर्ज रजिस्ट्रेशन नंबर किसी और युवक के नाम पर दर्ज मिला, जिससे आर्मी के अधिकारियों को उस पर शक हुआ. उन्होंने ताहिर को पुलिस को सौंप दिया है.

रानीखेत पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पाया गया कि युवक जिसका नाम ताहिर खान है वो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला था. युवक के पकड़े जान के बाद रानीखेत के सीओ तिलक राम वर्मा ने कहा कि रानीखेत में अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती चल रही है. इसमें हमे सूचना मिली कि एक युवक का रजिस्ट्रेशन किसी दूसरे नाम से हो रहा है. जब इसकी जांच की गई तो ताहिर नाम के युवक का रजिस्ट्रेशन किसी अमित के नाम पर था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)