CBSE Class 10-12 Exams 2023: नकल पर रोकथाम के लिए सीबीएसई बोर्ड की सख्ती, परीक्षा के दौरान ChatGPT और मोबाइल पर लगा रोक

देशभर में सीबीएसई की बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानि 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसई बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए नकल पर रोकथमा के लिए ChatGPT और मोबाइल पर रोक लगा दी है.

CBSE Class 10-12 Exam 2023: देशभर में सीबीएसई की बोर्ड 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानि 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पहले सीबीएसई बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए नकल पर रोकथमा के लिए चैटजीपीटी और मोबाइल पर रोक लगा दी है. बोर्ड की तरह से जारी निर्देश के मुताबिक, ''मोबाइल, चैटजीपीटी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि चैटजीपीटी का इस्तेमाल परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने जैसा होगा. ऐसे में कोई भी छात्र परीक्षा के दौरान इस तरह के सामान  अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.

बता दें कि 15 फरवरी को शुरू हो रहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी. सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी. 10वीं और 12वीं, दोनों ही कक्षाओं के लिए परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी.

Tweet:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\