यूपी के लखनऊ की बीकेटी सीट से बीजेपी विधायक योगेश शुक्ला (Yogesh Shukla) ने राज्य के लोक निर्माण मंत्री को एक लेटर लिखा है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है. दरअसल बीजेपी विधायक ने पत्र में एक निर्माणाधीन सड़क को लेकर लेटर में शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके विधानसभा में 40 करोड़ रुपये कि बख्शी का तालाब की एक निर्माणाधीन सड़क का काम चल रहा है.  लेकिन वह सड़क हाथ से उखड़ रही है. पत्र में बीजेपी विधायक ने लोक निर्माण मंत्री से भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं बीजेपी विधायक के इस पत्र को लेकर एसपी नेता शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सरकार पर निशाना साधा है. शिवपाल ने लिखा कि वाह रे सरकार!अब समझ में आया विधान सभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार! अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार!

ट्वीट:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)