Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे की हत्या पर भाई ने कहा, WhatsApp ग्रुप में शेयर किया था नूपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट

महेश कोल्हे ने बताया कि "21 जून की रात जब मेरा भाई दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उस पर चाकू से वार कर दिया गया। जब मैं वहां पहुंचा, तो वह पहले ही मर चुका था."

Amravati Murder Case: उमेश कोल्हे की हत्या के बाद उनके भाई महेश कोल्हे ने बताया कि "21 जून की रात जब मेरा भाई दुकान बंद करके अपने घर जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उस पर चाकू से वार कर दिया गया। जब मैं वहां पहुंचा, तो वह पहले ही मर चुका था."

महेश कोल्हे ने बताया कि "हमें अभी उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. उसने हमें कभी धमकी मिलने के बारे में नहीं बताया. उसने कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में नुपुर शर्मा पर कुछ संदेश फॉरवर्ड किए, लेकिन व्यक्तिगत रूप से किसी को नहीं."

घटना 21 जून रात की है. उमेश अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर लौट रहे थे. उमेश जैसे ही महिला कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो लोगों ने पीछे से आकर उमेश का रास्ता रोक दिया. एक युवक बाइक से उतरा और उमेश की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया और मौके से फरार हो गया, जिसके उमेश की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी इरफान खान ने पांच लोगों के साथ मिलकर केमिस्ट की हत्या की साजिश रची.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\