Nurse Wife Left Husband: अब झारखंड में ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) जैसा मामला सामने आया है. यहां पति ने आरोप लगाया है कि उसने मजदूरी कर अपनी पत्नी कल्पना (kalpana) को नर्स बनाया. अब पत्नी ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया है. शख़्स ने कहा, "मेरी पत्नी मेरे 10 साल के बच्चे के साथ 14 अप्रैल से लापता है". मामला झारखंड के साहिबगंज जिले का है.

शख्स ने दावा किया है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ा-लिखाकर नर्स बनाया और अब वह उसके साथ रहने से इनकार कर रही है. उसने अपनी पत्नी की पढ़ाई में तकरीबन 4.5 लाख रुपये खर्च किए और जब वह नौकरी करने लगी तो उसे अपनाने से इनकार कर दिया. कन्हाई का आरोप है कि पत्नी 28 हजार रुपये और ज्वेलरी लेकर भी लेकर फरार गई है. पति ने अब जिला अदालत, डीसी और पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इससे पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था. पति ने पत्नी को पढ़ाकर PCS अधिकारी बनाया तो पत्नी ने अफसर बनने के बाद पति से पल्ला झाड़ लिया! सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह की ही बातें पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य को लेकर की जा रही हैं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)