Bigg Boss OTT Finale: दिव्या अग्रवाल ने जीती बिग बॉस ओटीटी की ट्रॉफी, निशांत भट्ट रहे दूसरे नंबर पर

फाइनल की रेस में दिव्या अग्रवाल, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट और निशांत भट्ट थे. एक तरफ जहां प्रतीक ने कैश मनी के साथ बिग बॉस 15 का टिकट लेकर खुद को ट्रॉफी की रेस से बाहर कर दिया. वहीं निशांत को हराकर दिव्या ने बाजी मार ली है.

6 हफ्तों तक वूट (Voot) पर स्ट्रीम होने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के विनर का ऐलान हो चुका है. जिसमें दिव्या अग्रवाल ने बाजी मार ली है. फिनाले में 5 कंटेस्ट बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने की रेस में थे. जहां सभी को पीछे छोड़ते हुए दिव्या अग्रवाल ने ये खिताब अपने नाम कर लिया है. शमिता शेट्टी, राकेश बापट, दिव्या अग्रवाल, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल थे. जहां प्रतीक ने पहले ही पैसों से भरा बैग लेकर शो को टाटा बाय बाय कह दिया. जिसके बाद चौथे नंबर पर रहें राकेश बापट, जबकि तीसरे नंबर पर शमिता शेट्टी रही. जिसके बाद दिव्या और निशांत के बीच मुकाबला रहा. जहां दिव्या ने बाजी मार ली.

ये भी पढ़ें:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\