Hera Pheri 3 में Paresh Rawal की जगह लेंगे Pankaj Tripathi? अभिनेता ने खुद बताई सच्चाई

हेरा फेरी 3' को लेकर बीते कुछ समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है. खासकर तब से जब यह खबर सामने आई कि फिल्म में ‘बाबू भैया’ का किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है.

Hera Pheri 3: 'हेरा फेरी 3' को लेकर बीते कुछ समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है. खासकर तब से जब यह खबर सामने आई कि फिल्म में ‘बाबू भैया’ का किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता परेश रावल ने फिल्म से किनारा कर लिया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज़ हो गई कि उनकी जगह अब पंकज त्रिपाठी को लिया जा सकता है. क्या वाकई पंकज त्रिपाठी 'बाबू भैया' के रोल में नजर आएंगे? इस पर खुद अभिनेता ने जवाब दिया है. Bollywood Hungama को दिए एक इंटरव्यू में जब पंकज त्रिपाठी से पूछा गया कि लोग उन्हें 'हेरा फेरी 3' में देखना चाहते हैं, तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया. पंकज बोले, “यह मैंने भी सुना और पढ़ा है. लेकिन मैं इस पर विश्वास नहीं करता. परेश जी एक शानदार अभिनेता हैं. मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं. मैं उन्हें बहुत सम्मान देता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं इस रोल के लिए सही व्यक्ति हूं.”

रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी Cape of Good Films ने परेश रावल को 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है. आरोप है कि परेश रावल ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने और कानूनी करार पर दस्तखत करने के बावजूद प्रोजेक्ट छोड़ दिया. हालांकि, परेश रावल ने इन खबरों पर सफाई देते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “मैं यह रिकॉर्ड पर लाना चाहता हूं कि मेरी फिल्म से दूरी का कारण कोई रचनात्मक मतभेद नहीं है. मैं श्री प्रियदर्शन का बहुत सम्मान करता हूं और उन पर पूरा विश्वास है.”

पंकज त्रिपाठी जल्द ही 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में नजर आएंगे. इस वेब सीरीज़ में उनके साथ बर्खा सिंह, मोहम्मद ज़ीशान अयूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद और खुशबू अत्रे जैसे कलाकारों की टोली शामिल है. यह शो 29 मई से JioHotstar पर स्ट्रीम होगा.

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि 'हेरा फेरी 3' में 'बाबू भैया' का किरदार कौन निभाएगा, लेकिन फैंस को उम्मीद है कि इस आइकॉनिक कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त भी उतनी ही मनोरंजक होगी जितनी इसकी पिछली फिल्में थीं.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\