Bigg Boss 18 के फिनाले से अचानक जाने पर Akshay Kumar ने दी सफाई, बोले - 'सलमान से फोन पर हुई थी बात' (Watch Video)

अक्षय कुमार और उनकी आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के सह-कलाकार वीर पहाड़िया को बिग बॉस 18 के फिनाले में अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था.

Akshay Kumar on Bigg Boss 18 Finale Exit: अक्षय कुमार और उनकी आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के सह-कलाकार वीर पहाड़िया को बिग बॉस 18 के फिनाले में अपनी फिल्म का प्रमोशन करना था. लेकिन अक्षय कुमार के अचानक सेट छोड़कर जाने से कई तरह की अफवाहें फैल गईं. हाल ही में एक सवाल-जवाब सत्र के दौरान अक्षय कुमार ने इस घटना पर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बताया कि सलमान खान को कुछ निजी कार्य के कारण थोड़ी देर हो गई थी. सलमान ने अक्षय को सूचित किया था कि उन्हें लगभग 40 मिनट लगेंगे. हालांकि, अक्षय के पास पहले से कुछ महत्वपूर्ण प्रतिबद्धताएं थीं, जिसके चलते उन्हें शूटिंग पूरी किए बिना ही जाना पड़ा.

अक्षय ने स्पष्ट करते हुए कहा, "सलमान खान देरी से नहीं नहीं थे. मैं पहले ही पहुंच चुका था... उनका कुछ निजी कार्य था और हमने इस पर बात भी की." अक्षय की इस सफाई के बाद इस घटना को लेकर चल रही अटकलें खत्म हो गई हैं. ‘स्काई फोर्स’ में अक्षय और वीर की जोड़ी को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म 24 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

बिग बॉस 18 के फिनाले से बाहर आने पर बोले अक्षय कुमार:

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)

Share Now

\