Zombie Virus: फिलाडेल्फिया की सड़कों पर जॉम्बी की तरह बर्ताव करते दिखे लोग, वायरल वीडियो ने उड़ाए नेटिजन्स के होश
जॉम्बी की तरह बर्ताव करते दिखे लोग (Photo Credits: Twitter)

Zombie Virus Cases: ट्विटर पर शेयर किए गए एक वायरल वीडियो (Viral Video) में कुछ लोगों को अमेरिका (America) के फिलाडेल्फिया (Philadelphia) की सड़कों पर दिन के उजाले में ठोकर खाते हुए, लड़खड़ाते और मृत लोगों की तरह दिखाया है. क्लिप में एक महिला को अल्ट्रा-स्लो मोशन में अपना मुंह चौड़ा करके चलते हुए दिखाया गया है. इसी वीडियो में आगे एक आदमी को लेन के बीच में अपने पैरों के बल झुकते हुए देखा गया, जो भयानक लग रहा है. इंसानों की अजीबो-गरीब हरकत के फुटेज ने नेटिजन्स को हैरान कर दिया है और लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या जॉम्बी वायरस (Zombie Virus) ने मानव जाति पर अपना हमला शुरू कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि इस खौफनाक नजारे ने क्षेत्र में नशीली दवाओं की खतरनाक स्थिति को उजागर कर दिया है.

देखें वीडियो-

हैरान हुए लोग

यह बिल्कुल सामान्य नहीं