Bike Video : आपने कई बाइक देखी होंगी, चार पहिएं वाली बाइक्स भी आपने कही न कही देखी होंगी, लेकिन ऐसे बाइक नहीं देखी होगी, जिसके साइड में नहीं बाइक के नीचे चार पहिएं है. इस बाइक को देखकर लोग हैरान हो गए है.
इस लड़के ने इसकी बाइक में एक्स्ट्रा दो चक्के लगाएं है और नीचे एक अजीब से सीट भी बैठने के लिए लगाई है, ऊपर बैठकर ये लड़का बिना डरे बाइक चला रहा है और बाइक के नीचे सीट में बैठकर एक लड़का गाना गुनगुना रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का सिर चकरा गया है. लोग जमकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है. चार पहिए लगे होने के कारण ये बाइक काफी उंची हो गई है. ये भी पढ़े :Funny Video: रेगिस्तान में बाइक पर स्टंट कर रहा था शख्स, पीछे बैठी पापा की परी उछलकर हवा में जी उड़ी
देखें वीडियो :
Kya Kahana chahoge pic.twitter.com/6jOzCWKEQV
— Prabha Rawat🕉️🇮🇳 (@Rawat_1199) July 21, 2024
इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @Rawat_1199 के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की,' क्या कहना चाहोगे. इस वीडियो को अब तक 11 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. यूजर्स ने कमेंट में लिखा है,' ब्रिलियंट आईडिया, दुसरे ने लिखा है, ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जाना चाहिए.