Fact Check: ट्रेन में नींद लेकर सफर करने वालों को देना होगा अधिक किराया? PIB से जानें सच्चाई
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है.
सोशल मीडिया पर फेक खबरें तेजी से वायरल होती हैं. इन दिनों ऐसी ही एक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में सोने वाले यात्रियों से अब 10 फीसदी अधिक किराया वसूला जाएगा. दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जो यात्री ट्रेन में नींद लेकर सफर करना चाहें, रेलवे उनसे 10 फीसदी अधिक किराया वसूल सकता है. इस खबर के बाद से रेल यात्रियों के मन में यही सवाल है कि क्या वाकई ट्रेन में सोने पर उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी? तो इसका जवाब है नहीं.
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल खबर की सत्यता का पता लगाया. फैक्ट चेक में PIB ने पाया कि यह दावा भ्रामक है और इस खबर में किसी तरह की सच्चाई नहीं है. PIB ने बताया, "यह दावा भ्रामक है. यह केवल Railway Board को दिया गया एक सुझाव था. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है." Fact Check: 1 अप्रैल से डाकघर में पैसे निकालने पर लगेगा 25 रुपए का शुल्क? जानें वायरल खबर की सच्चाई.
PIB फैक्ट चेक:
सोशल मीडिया पर सरकार से संबंधित हर फेक न्यूज तेजी से फैल रही है. जिसे देखते हुए भारत सरकार का पत्र सूचना कार्यालय (PIB) फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम चला रहा है. पीआईबी झूठी खबरों का भंडाफोड़ करता है. हम आपसे अपील करते है कि किसी भी ऑनलाइन खबर या पोस्ट पर विश्वास करने से पहले उसकी प्रामाणिकता की जांच जरुर कर लें.
Fact check
ट्रेन में नींद लेकर सफर करने वालों को अब 10 फीसदी अधिक किराया देना होगा.
यह दावा गलत है. रेल मंत्रालय ने ऐसी कोई घोषणा नहीं है.