एडल्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू (ULLU) का नया वेब शो पलंग तोड़ लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. शो में दिखाई गई एडल्ट कहानी सभी को बेहद पसंद आ रही है. ऐसे में अब इस एडल्ट वीडियो को लेकर एक बड़ी अपसेट सामने आ रही हैं. दरअसल इस वीडियो को अब 63 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. ट्रेलर को मिले इस शानदार व्यूज को देखने से पता चलता है कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं.
आपको बता दे कि अपने XXX और इरोटिक वीडियोज के दम पर उल्लू ने जबरदस्त लोकप्रियता पाई है. इसके शोज लोगो के बीच काफी पसंद किया जाते हैं. यही कारण है कि पलंग तोड़ के वीडियो को इतना जबरदस्त व्यूज मिला है. शो की कहानी में दिखाया गया है कि मौसी और भांजे के बीच के संबंध की जानकारी उसकी चाची को भी लग जाती हैं. जिसके बाद वो भी इसका फायदा उठाती है. फिल्म का ये ट्रेलर बेहद बोल्ड है. यह भी पढ़े: ULLU XXX Bold Video: पलंग तोड़ के ऑफिसियल ट्रेलर को देख लोग हुए हैरान, 3 दिन में 35 लाख लोगों ने देखा एडल्ट वीडियो
उल्लू पर ये वेब सीरीज 22 जनवरी को ही रिलीज हो गई थी. जिसके बाद से एक खास दर्शक वर्ग इस वेब सीरीज को पसंद कर रहें हैं. जिसका सबूत है पलंग तोड़ के ट्रेलर को मिला ये शानदार व्यूज.













QuickLY