Bob Weighton Dies: दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बॉब वेटन का 112 वर्ष की आयु में निधन, जीवन जीनें का दिया यह मूलमंत्र
दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बॉब वेटन का निधन हो गया जिन्होंने एक दसक तक इस दुनिया को बदलते देखा था. दक्षिणी इंग्लैंड का एक देश हैम्पशायर जिसकी सिटी एल्टन है में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बॉब वेटन की मौत हो गई. बॉब की देखभाल उनके बच्चों डेविड और डोरोथी ने की जिसके बाद 10 पोते-पोतियों ने की और आखिरी में 25 पोते-पोतियों ने की.
World's oldest man died: इस दुनिया में आने के बाद हर एक व्यक्ति को अमर होने की चाह होती है. बहुत से लोग एक लंबे अरसे तक जीते भी हैं पर कोई स्वालंब नही होता हर किसी को एक न एक दिन जाना होता है. अब ऐसे ही एल्टन के बॉब वेटन (Bob Weighton) का निधन हो गया जिन्होंने एक दसक तक इस दुनिया को बदलते देखा था. दक्षिणी इंग्लैंड का एक देश हैम्पशायर जिसकी सिटी एल्टन है में दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बॉब वेटन की मौत हो गई. उनकी उम्र 112 थी. उनके परिवार ने कहा बताया कि, 'बॉब वेटन की मौत सोते हुए गुरुवार की सुबह उनके फ्लैट में हो गई थी और वो कैंसर से भी पीड़ित थे.' उनका जन्म 29 मार्च 1908 को ईस्ट यॉर्कशायर (East Yorkshire) में हुआ था.
बॉब वेटन के परिवार वालों ने कहा कि, "वो एक एक असाधारण व्यक्ति थे और परिवार के लिए वास्तव में उनकी उम्र आश्चर्यजनक थी. वो हम सभी के लिए एक रोल मॉडल थे और वो अपनी जिंदगी जीने में रुचि रखते थे. वे दुनिया भर के सभी प्रकार के लोगों से मिले थे. उन्होंने सभी को अपने भाई-बहन के रूप में देखा और एक दूसरे के लिए प्यार स्वीकार करने और देखभाल करने में विश्वास किया करते थे." अपने मृत्यु के अंतिम दिनों तक उन्होंने लोगों से मेलजोल बनाएं रखा साथ ही पॉलिटिक्स, अर्थशास्त्र और धर्मशास्त्र के बारे में बात किया करते थे. वो एक पर्यावरण प्रेमी भी थे. उनके परिजनों ने बताया कि उनके घर का दूसरा बेडरूम उनका वर्कशॉप था, जहां उन्होंने फर्नीचर, पवन चक्की और कई अन्य तरह के सामान को रखा था साथ ही कई सवाल भी थे.
बॉब के घरवालों ने कहा कि उनकी आखिरी सांस तक वो हमें याद रखें साथ उनको हमारी मजाकिया बातें, दयालु स्वभाव और हमारे प्यार को याद रखा. हम उन्हें कभी नही भूलेंगे. उन्होंने कई पीढ़ियों तक पिता, दादा और परदादा के रिश्ते को बनाएं रखा. कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन्होंने अपना आखिरी जन्मदिन घर में ही मनाया. उन्होंने महामारी को देखते हुए कहा कि, "दुनिया खतरे में है."
बता दें कि अपने जीवनकाल के दौरान वेटन ने एक इंजीनियर के रूप में काम किया और साथ ही ताइवान, जापान और कनाडा में समय बिताया. उन्होंने कहा था कि, "जीवन में मुस्कुराना बेहद जरुरी है." दुनिया में सबसे अधिक परेशानी लोगों को खुद को बहुत गंभीरता से लेने के कारण होती है. 'उन्होंने कहा कि, मेरी लंबी उम्र का राज मरने से बचना था.' बॉब की देखभाल उनके बच्चों डेविड और डोरोथी ने की जिसके बाद 10 पोते-पोतियों ने की और आखिरी में 25 पोते-पोतियों ने की.