अद्भुत! दोस्ती निभाने के लिए गिलहरी ने खतरे में डाली अपनी जान, खतरनाक सांप से भिड़ गई अकेली (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी अपने दोस्त को बचाने के लिए न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालती है, बल्कि वो खतरनाक सांप से अकेले ही भिड़ जाती है.

दोस्त के लिए सांप से भिड़ी गिलहरी (Photo Credits: X)

Viral Video: बेशक इस दुनिया में दोस्ती के रिश्ते को सबसे ऊपर माना जाता है, लेकिन यह भी सच है कि सच्ची दोस्ती सिर्फ नसीबवालों को ही मिलती है. चाहे इंसान हो या फिर जानवर, हर किसी में दोस्ती का अद्भुत रिश्ता देखने को मिलता है और दोस्ती की मिसाल पेश करने वाले कई वीडियो भी आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक गिलहरी (Squirrel) अपने दोस्त (Friend) को बचाने के लिए न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालती है, बल्कि वो खतरनाक सांप (Snake) से अकेले ही भिड़ जाती है. सांप से दोस्त के लिए लड़ने वाली नन्ही गिलहरी का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @HumanityChad नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे 21.2k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- अगर दोस्त हो साथ तो डरने की क्या बात है, जबकि दूसरे ने लिखा है- इसे कहते हैं सच्ची दोस्ती... यह भी पढ़ें: Viral Video: खतरनाक सांप को पकड़ने के लिए शख्स ने भिड़ाया ऐसा जुगाड़, देखकर दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप ने गिलहरी को अपने चंगुल में कसकर जकड़ रखा है, जिसके चलते काफी कोशिश करने के बाद भी गिलहरी उसके चंगुल से छूट नहीं पा रही है. वहीं पेड़ पर मौजूद एक अन्य गिलहरी इस नजारे को देखती है और अपने दोस्त को बचाने के लिए सामने आ जाती है. वो अपनी जान जोखिम में डालते हुए सांप से भिड़ जाती है. हालांकि वो बड़ी समझदारी से सांप का सामना करते हुए नागराज को काट लेती है, जिससे छटपटाकर नागराज उस गिलहरी को छोड़ देता है, जिसके बाद दोनों भागकर फौरन पेड़ पर चढ़ जाती हैं.

Share Now

\