VIDEO: लोकल ट्रेन में महिलाओं ने सेट करवाई आइब्रो, थ्रेडिंग सर्विस का वीडियो वायरल

वीडियो में जहां एक महिला को सीट पर बैठकर थ्रेडिंग कराते हुए दिखाया गया, वहीं दूसरे वीडियो में एक महिला को ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर अपनी कस्टमर को यह सेवा देते हुए देखा गया.

क्या आप विश्वास करेंगे कि महिलाएं अब लोकल ट्रेन में सफर के दौरान अपनी आईब्रो भी बनवा रही हैं? जी हां, बंगांव लोकल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओं ने थ्रेडिंग सर्विस ली. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि पश्चिम बंगाल के बंगांव लोकल ट्रेन में एक महिला यात्री अपनी आईब्रो बनवा रही थी.

वीडियो में एक ब्यूटी सर्विस प्रोवाइडर को देखा जा सकता है जो ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री की आईब्रो बना रही थी. यात्री अपनी सीट पर आराम से बैठी थी, जबकि ब्यूटीशियन सीट पर खड़ी होकर, अपनी बैलेंस बनाए रखते हुए, पूरी कुशलता से यह काम कर रही थी.

हाल के दिनों में हमने मुंबई की लोकल ट्रेनों से कई तरह के वीडियो देखे हैं, जिनमें डांस परफॉर्मेंस, कराओके सेशन, झगड़े और कई और चीजें शामिल हैं. लेकिन अब ऐसा लगता है कि मुंबई लोकल को पीछे छोड़ते हुए बंगांव लोकल में चल रहे नए ट्रेंड पर नजर डालने का समय आ गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

कुछ वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें ट्रेन में महिलाओं के लिए थ्रेडिंग सर्विस दी जा रही है. एक वीडियो में जहां एक महिला को सीट पर बैठकर थ्रेडिंग कराते हुए दिखाया गया, वहीं दूसरे वीडियो में एक महिला को ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़े होकर अपनी कस्टमर को यह सेवा देते हुए देखा गया.

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा है, और इसकी अनोखी वजह से यह काफी मनोरंजन का कारण बन गया है. नेटिज़न्स इसे देखकर हैरान रह गए हैं और एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "बंगांव लोकल में सबकुछ मुमकिन है."

Share Now

\