बीच पर महिला ने निकाला खाने का सामान, अचानक आ पहुंचा पक्षियों का झुंड, फिर जो हुआ... देखें Viral Video

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बीच किनारे जैसे ही खाने का सामान निकालती है, वहां पक्षियों का झुंड पहुंच जाता है और खाने पर टूट पड़ता है.

खाना देख आ पहुंचा पक्षियों का झुंड (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: समंदर की मदमस्त लहरों के किनारे सैर करना अधिकांश लोगों को पसंद है, इसके लिए कई लोग ऐसे डेस्टिनेशन्स (Destinations) पर वेकेशन (Vacation) मनाने के लिए जाते हैं, जहां वो समंदर किनारे सैर-सपाटे के साथ मौज-मस्ती कर सकें. समंदर किनारे फन एक्टिविटीज के साथ, सन बाथ लेना और खाने-पीने का मजा कुछ और ही होता है, लेकिन जरा सोचिए आप घर से अच्छा खाना बनाकर लाएं हों और समंदर किनारे बैठकर खाने जा रहे हों, तभी वहां अचानक से पक्षियों का झुंड आ धमके तक क्या होगा? जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बीच किनारे जैसे ही खाने का सामान निकालती है, वहां पक्षियों का झुंड (Flock of Birds) पहुंच जाता है और खाने पर टूट पड़ता है.

इस वीडियो को pubity नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नहीं, क्योंकि यह मेरा सबसे बुरा सपना जैसा दिखता है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- क्या खुद को खाते हुए रिकॉर्ड करना सामान्य है, जबकि दूसरे ने लिखा है- वह कुर्सी पर बैठकर खाना खाते हुए अपना वीडियो क्यों बना रही है? वहीं तीसरे ने लिखा है- तो क्या उसने उन्हें पहली बार नहीं सुना? यह भी पढ़ें: Viral Video: समंदर के पानी में हाथ डालकर मस्ती कर रहा था शख्स, अचानक उसके सामने आ गया विचित्र जीव

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बीच पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही है. महिला अपनी एक्टिविटीज को कैमरे में भी कैद कर रही होती है. कुछ देर बाद वो खाने का सामान निकालती है, ताकि आराम से खा सके, लेकिन खाना देखते ही वहां पर पक्षियों को झुंड पहुंच जाता है. सिर पर मंडराते पक्षियों को देख महिला चीख पड़ती है और डर के मारे खाना वहीं छोड़कर भाग जाता है. महिला के जाते ही सारे पक्षी खाने पर टूट पड़ते हैं.

Share Now

\