अंधविश्वास के चक्कर में हाथी की मूर्ति के पैरों के बीचोबीच फंसी महिला, हुई सिट्टी पिट्टी गुल, देखें वायरल वीडियो

लोग अन्धविश्वास के चक्कर में न जाने क्या-क्या करते हैं. गुजरात की एक महिला को उसका अंधविश्वास बड़ा ही भारी पड़ गया. गुजरात के एक मंदिर में महिला पूजा करने गई और वहां बुरी तरह से फंस गई. दरसल महिला जिस मंदिर में गई थी वहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु हाथी के पैरों के नीचे से गुजरता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. तो क्या महिला ने भी सोचा अब आई ही हूं मंदिर में तो हाथी की मूर्ति के पैरों तले गुजरकर अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर ली जाए.

Close
Search

अंधविश्वास के चक्कर में हाथी की मूर्ति के पैरों के बीचोबीच फंसी महिला, हुई सिट्टी पिट्टी गुल, देखें वायरल वीडियो

लोग अन्धविश्वास के चक्कर में न जाने क्या-क्या करते हैं. गुजरात की एक महिला को उसका अंधविश्वास बड़ा ही भारी पड़ गया. गुजरात के एक मंदिर में महिला पूजा करने गई और वहां बुरी तरह से फंस गई. दरसल महिला जिस मंदिर में गई थी वहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु हाथी के पैरों के नीचे से गुजरता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. तो क्या महिला ने भी सोचा अब आई ही हूं मंदिर में तो हाथी की मूर्ति के पैरों तले गुजरकर अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर ली जाए.

वायरल Snehlata Chaurasia|
अंधविश्वास के चक्कर में हाथी की मूर्ति के पैरों के बीचोबीच फंसी महिला, हुई सिट्टी पिट्टी गुल, देखें वायरल वीडियो
हाथी मूर्ति के पैरों के बीच फंसी महिला, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

लोग अन्धविश्वास के चक्कर में न जाने क्या-क्या करते हैं. गुजरात की एक महिला को उसका अंधविश्वास बड़ा ही भारी पड़ गया. गुजरात के एक मंदिर में महिला पूजा करने गई और वहां बुरी तरह से फंस गई. दरसल महिला जिस मंदिर में गई थी वहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु हाथी के पैरों के नीचे से गुजरता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. तो क्या महिला ने भी सोचा अब आई ही हूं मंदिर में तो हाथी की मूर्ति के पैरों तले गुजरकर अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर ली जाए. लेकिन महिला ने जो सोचा था उसका बिलकुल उल्टा हुआ, जी हां महिला आधी मूर्ति के बीचोबीच घुस तो कई लेकिन महिला बुरी तरह से अटक गई. न तो वो पीछे जा सकती थी और न हो वो आगे बढ़ पा रही थी. अब महिला की सिट्टी पिट्टी हो गई गुल. वो मूर्ति के बीच से निकलने की जद्दोजहद करने लगी. उन्हें निकालने में कुछ महिलाएं भी उनकी मदद करने लगी. आइए आपको दिखाते है वो वीडियो

यह भी पढ़ें: 'जेसीबी की खुदाई' Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जाने क्यों हुए मजेदार #JCBKiKhudayi Memes Twitter पर ट्रेंड

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये भारी भरकम महिला हाथी की मूर्ति के बीच में खिलखिलाते हुए घुस गई. लेकिन कुछ ही देर में देवी जी के चेहरे की हंसी उड़ गई. वो लगातार मूर्ति के नीचे से निकलने की कोशिश करती रहीं, लेकिन कामयाब नहीं हुई. कुछ महिलाओं ने आकर उनकी मदद की और उन्हे बाहर निकाला, जिसके बाद उनकी जान में जान आई.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change