लोग अन्धविश्वास के चक्कर में न जाने क्या-क्या करते हैं. गुजरात की एक महिला को उसका अंधविश्वास बड़ा ही भारी पड़ गया. गुजरात के एक मंदिर में महिला पूजा करने गई और वहां बुरी तरह से फंस गई. दरसल महिला जिस मंदिर में गई थी वहां की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु हाथी के पैरों के नीचे से गुजरता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. तो क्या महिला ने भी सोचा अब आई ही हूं मंदिर में तो हाथी की मूर्ति के पैरों तले गुजरकर अपनी सारी मनोकामनाएं पूरी कर ली जाए. लेकिन महिला ने जो सोचा था उसका बिलकुल उल्टा हुआ, जी हां महिला आधी मूर्ति के बीचोबीच घुस तो कई लेकिन महिला बुरी तरह से अटक गई. न तो वो पीछे जा सकती थी और न हो वो आगे बढ़ पा रही थी. अब महिला की सिट्टी पिट्टी हो गई गुल. वो मूर्ति के बीच से निकलने की जद्दोजहद करने लगी. उन्हें निकालने में कुछ महिलाएं भी उनकी मदद करने लगी. आइए आपको दिखाते है वो वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये भारी भरकम महिला हाथी की मूर्ति के बीच में खिलखिलाते हुए घुस गई. लेकिन कुछ ही देर में देवी जी के चेहरे की हंसी उड़ गई. वो लगातार मूर्ति के नीचे से निकलने की कोशिश करती रहीं, लेकिन कामयाब नहीं हुई. कुछ महिलाओं ने आकर उनकी मदद की और उन्हे बाहर निकाला, जिसके बाद उनकी जान में जान आई.