Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार अच्छे वीडियो वायरल होते है, लेकिन कई बार ऐसे वीडियो वायरल हो जाते है, जिसको देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फुट पड़ता था. ऐसा ही अब एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला और एक पेट्रोल पंप कर्मचारी के बीच विवाद हो रहा है.
इसी बीच महिला विवाद करते हुए कर्मचारी को गाल पर एक थप्पड़ रसीद कर देती है. जानकारी के मुताबिक़ महिला पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने आई हुई थी. किसी बात को लेकर कर्मचारी से उसका विवाद हो गया. पेट्रोल पंप पर लोग भी होते है और कर्मचारी भी होते है. इसके बाद महिला विवाद करते हुए उस कर्मचारी के पास जाती है और उसको एक थप्पड़ जड़ देती है. वीडियो कहां का है. इस बारे में जानकारी सामने नही आई है. ये भी पढ़े :VIDEO: भारी पड़ा दोस्त का मजाक! बैलेंस बिगड़ते ही तीसरी मंजिल से गिरी महिला, हादसे में गुड़िया की दर्दनाक मौत
देखें वीडियो :
wild wild petrol pump pic.twitter.com/KvoC0racUB
— Abdullah (@abdul_tweets03) July 15, 2024
वीडियो में आप देख सकते है की महिला गाली देने को लेकर कर्मचारी पर चिल्ला रही है. इसके बाद कुछ लोग बीच बचाओ करते हुए महिला को समझाते है. लेकिन गुस्साई महिला उस कर्मचारी के पास जाकर उसको थप्पड़ जड़ देती है. इस विडियो को ट्विटर एक्स पर @abdul_tweets03 के नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है. इस महिला के ऐसे बर्ताव को लेकर भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है.